Search This Blog

Sunday, June 8, 2014

खारे पानी में मछलियाँ जीवित कैसे रहती हैं?

खारे पानी में मछलियाँ जीवित कैसे रहती हैं?

 उत्तर-खारे पानी में रहने वाली मछलियों के गलफड़े पानी का शोधन करके नमक को अलग कर देते हैं !

क्या कोई ऐसा ग्रह भी है जिस पर जीवन की सम्भावना है?

क्या कोई ऐसा ग्रह भी है जिस पर जीवन की सम्भावना है?

 उत्तर- नासा के केप्लर टेलीस्कोप ने पृथ्वी के समान सात नए उपग्रहों की खोज की है ! सातों उपग्रह एक ही तारे के चक्कर लगाने वाले उपग्रह हैं १ 

पानी की बूंदें अक्सर गोलाकार क्यों होती है1

पानी की बूंदें अक्सर गोलाकार क्यों होती है1 

उत्तर- पानी की बूंदें गोल होने का मुख्य कारण पानी का पृष्ठ तनाव होता है १ इसके अलावा पानी के अणु एक दूसरे को अपनी ओर खींचते है और यह क्रिया केंद्र की ओर होती है जिससे पानी की बून्द गोल हो जाती है १ 

कीड़े मकोड़े बिना डूबे पानी पर कैसे चल लेते है

कीड़े मकोड़े बिना डूबे पानी पर कैसे चल लेते है

उत्तर- पानी का पृष्ठ तनाब अन्य पदार्थों से ज्यादा होता है.   कीड़े मकोड़ों का वजन इतना कम होता है कि  वे पानी के पृष्ठ तनाव को तोड़ नहीं पाते है और वे पानी पर आसानी से चल पाते  हैं !