इन्सान का नाम रखने का चलन कब शुरू हुआ ?
यह बताना तो मुस्किल है की नाम रखने का चलन कब शुरू हुआ लेकिन इतना जरुर है कि नाम रखने का सम्बन्ध पहचान से है,जिसमे सारी चीजों के नाम आते है। इन्सान के नाम , बस्तुयों के नाम, जगह के नाम, जाति का नाम,समूह का नाम,समुदाय के नाम। जब कम लोग होंगे तब नाम की जरुरत नहीं रही होगी लेकिन जब बहुत सारे लोग होंगे तो विशेष आदमी की पहचान के लिए नाम रखने पड़े होंगे और वहीँ से नाम रखने का चलन शुरू हुआ होगा।
चूकि सभी सभ्यतायों में इन्सान के नाम मिलते हैं। इसलिए ये तो कह ही सकते है कि मनुष्य का नामकरण प्रागेतिहसिक काल में शुरू हो गया था।
You may Read More Interesting Questions -
No comments:
Post a Comment