Search This Blog

Showing posts with label Hindi Prashan Uttar. Show all posts
Showing posts with label Hindi Prashan Uttar. Show all posts

Tuesday, October 7, 2014

दुनिया की सबसे भारी मूर्ति कौनसी है?

दुनिया की सबसे भारी मूर्ति कौनसी है?

उत्तर- दुनिया की सबसे भारी मूर्ति का नाम स्टेचू ऑफ़ लिबर्टी है जो न्यूयॉर्क बंदरगाह में अटलांटिक महासागर तथा हडसन नदी के संयुक्त स्वच्छ नीले जल पर खड़ी हुई है । इस मूर्ति में 28  टन  तांबा तथा 113 टन स्टील लगी हुई है और इसकी आधारशिला में 24,493 टन कंक्रीट लगी हुई है । इसकी ऊंचाई 93 मीटर हैं । अनेक लोग इसे विश्व का आश्चर्य मानते हैं । 


कुत्ता कितनी दूर की हिलती डुलती चीज को देख व पहचान सकता है?

कुत्ता कितनी दूर की हिलती डुलती चीज को देख व पहचान सकता है?

उत्तर - कुत्ता एक किलोमीटर की दूरी तक  की हिलती डुलती चीज को देख व पहचान सकता है। 

आज विश्व के किस देश के पास परमाणु हथियारों का सबसे ज्यादा जखीरा है ।

आज विश्व के किस देश के पास परमाणु हथियारों का सबसे ज्यादा जखीरा है । 

उत्तर- आज के समय परमाणु हथियारों /बमों का सबसे ज्यादा जखीरा रूस के पास है । रूस के पास करीब 12000 परमाणु हथियार हैं । दूसरे नंबर पर USA का हैं जिसके पास करीब 10000 परमाणु हथियार हैं ।  

पेड़-पौधे, पशु-पक्षी और मानव शरीर की छोटी-छोटी कोशिकाओं का औसत साइज क्या होता है?

पेड़-पौधे, पशु-पक्षी और मानव शरीर की छोटी-छोटी कोशिकाओं का औसत साइज क्या होता है? 

उत्तर- पेड़-पौधे, पशु-पक्षी और मानव शरीर की छोटी-छोटी कोशिकाओं का औसत साइज 0.01 से लेकर 0.1 मिलीमीटर होता है। एक ही प्रकार की कोशोकायों के समूह को ऊतक कहते है जिनको इंग्लिश में टिश्यू कहते हैं ।  

Sunday, June 8, 2014

क्या कोई ऐसा ग्रह भी है जिस पर जीवन की सम्भावना है?

क्या कोई ऐसा ग्रह भी है जिस पर जीवन की सम्भावना है?

 उत्तर- नासा के केप्लर टेलीस्कोप ने पृथ्वी के समान सात नए उपग्रहों की खोज की है ! सातों उपग्रह एक ही तारे के चक्कर लगाने वाले उपग्रह हैं १ 

पानी की बूंदें अक्सर गोलाकार क्यों होती है1

पानी की बूंदें अक्सर गोलाकार क्यों होती है1 

उत्तर- पानी की बूंदें गोल होने का मुख्य कारण पानी का पृष्ठ तनाव होता है १ इसके अलावा पानी के अणु एक दूसरे को अपनी ओर खींचते है और यह क्रिया केंद्र की ओर होती है जिससे पानी की बून्द गोल हो जाती है १