Search This Blog

Showing posts with label question answer. Show all posts
Showing posts with label question answer. Show all posts

Saturday, July 25, 2015

Does home owners insurance typically cover stolen items?

Does home owners insurance typically cover stolen items?

Ans- There is many conditions on this type of claim like- If his name wasn't included on the policy, you file a police report and press charges, and your policy doesn't have a theft exclusion.


You have limited coverage under your policy –
1.    Jewelry,
2.    Collectables,
3.    Cash, and

4.    Several other things, 

are subject to a "special limitation of coverage" for loss by theft.

You May Like to Read More - 





Wednesday, May 6, 2015

How did Michael Jackson change different skin colors?

How did Michael Jackson change different skin colors?

Ans- Michael, sometime around the release of the Thriller album is diagnosed with a skin disease named vitiligo. It started on his hand, which is why he wore the famous white glove. 


Vitiligo is a disease that destroys the pigmentation in the skin. This disease can be cured, unless it takes over more than 50 % of the body. Vitiligo took over almost 70% of Michael. 


He could have let it go, and looked like a Dalmatian of the rest of his life. He would have looked mostly white, with patches of black.

The other option was to bleach himself the rest of the way. Since bleaching black is impossible, he obligated to bleach himself white.


Michael Jackson did indeed bleach himself white! but for medical reasons! not because he is a crazy loon like everyone thinks!



Sunday, May 3, 2015

What does it mean to "think like an artist?"

What does it mean to "think like an artist?"

Ans- The only difference between someone who's good at doing something and an Artist is the Artist has found at least one way to make money at it!

Now some make a good living, while others know how to get one piece of art to pay for several lifetimes... and more often than not it is by blazing a new trail where few others have gone before!



The key to becoming someone who thinks like an artist is knowing what you like, and how the world responds to those tastes.


If you have the average tastes, then find something that touches the soul and sell it! Like the man said though, do not sell the steak, sell the smell of the steak, and the sound of the steak cooking, and the way the steak looks with the perfect side dishes.


See more interesting Question Answer - 





Friday, April 17, 2015

What is the meaning of Robotics?

What is the meaning of Robotics?

Robotics is a fascinating new field of study. This field is rapidly growing. The robots are being used more and more in different fields. You may see these robots in researches or in homes. They are mostly useful in places and situations where it is dangerous for human being to work. Some dangerous works are diffusing bomb, working in mines.

What is Robotics?

Robotics is the science and the study of robots. It deals with the design, construction, operation, and application of robots, as well as computer systems for their control and sensory feedback.


It is often cheaper and easier to use robots rather than humans in some jobs. Sometimes robots are the only possible way to accomplish tasks like exploring inside gas tanks and volcanoes or travelling on the surface of Mars. 

Thursday, April 16, 2015

What is a robot?

What is a robot?

Ans - The word robot means any man made machine that can perform work or any actions normally performed by humans, either automaticlly or by remote control.

Most robots today are used to do repetitive actions considered too dangerous for humans.

Robots can be made to look like humans or animals, but this is not always the case. Industrial robots, for example, do not have a human form at all, but they do the jobs that human beings used to previously. Robots can be big, small, or very tiny. 

Tuesday, April 14, 2015

Why is the Sandwich called by this name?

Q. Why is the Sandwich called by this name?

Ans - Everyone has his or her favourite Sandwich. The tasty dish got its name from Sandwich - a town in England.

In 1762, John Mantagu, the fourth earl of Sandwich, was too busy playing cards to stop for a meal even though he was hungry. He wanted some food that could be eaten without leaving the table or using a knife or fork.


The legend goes that he ordered a waiter to bring him a slice of roasted beef between two slices of bread.

Thus the Earl was able to continue his game while eating and from that incident, we have inherited a quick and easy snack that we now know as the Sandwich.   

Saturday, February 21, 2015

प्रश्न- वैदिक काल में सभा और समिति क्या होती थी ?

प्रश्न- वैदिक काल में सभा और समिति क्या होती थी ?

उत्तर - सभा एक ग्राम संस्था थी और समिति एक केंद्रीय संस्था थी।  वैदिक साहित्य में सभा एक ग्राम संस्था के रूप में और समिति एक राजनैतिक संस्था के रूप में उल्लेखित है। राजा समिति की बैठकों में भाग लेता था।  समिति में राज्य की समस्याओं पर वाद विवाद भी होता था। 

अथर्ववेद में सभा और समिति को प्रजापति की दो पुत्रियां कहा गया है। ये संस्थाय राजा की निरकुंशता पर
प्रभावशाली नियंत्रण रखती थी। 

Saturday, February 14, 2015

प्रश्न- प्रबल जाति (dominant Caste ) क्या होती है ?

प्रश्न- प्रबल जाति (dominant Caste ) क्या होती है ?

उत्तर - जाति व्यवस्था के अंतर्गत कोई मध्यम या उच्च मध्यम वर्गीय जाति जिसकी जनसंख्या काफी बड़ी हो और उसके पास भूमि स्वामित्व के नवार्जित अधिकार हों। 

प्रबल जातियां उन पुरानी जातियों का स्थान ग्रहण कर लेती हैं जो पहले अपनी प्रबलता का प्रयोग करती थीं। 

प्रश्न- सामाजिक रचनावाद क्या होता है ?

प्रश्न- सामाजिक रचनावाद क्या होता है ?

उत्तर- सामाजिक रचनावाद वास्तविकता की व्याख्या करते समय प्रकृति की तुलना में समाज पर अधिक बल देता है। यह जीव विज्ञानं व प्रकृति की वजाय सामाजिक संबंधों, मूल्यों और अन्तः क्रियाओं को वास्तविकता का अर्थ तथा विषयवस्तु निर्धारित करने में निर्णायक मानता है। 

सामाजिक रचनावाद के अनुसार लिंग, बुढ़ापा, अकाल आदि चीजें भौतिक या प्राकृतिक होने के वजाय सामाजिक अधिक है। 

Sunday, February 8, 2015

प्रश्न - महाद्वीप क्या होते हैं ?

प्रश्न - महाद्वीप क्या होते हैं ?

उत्तर -सागर तल से ऊपर उठे हुए पृथ्वी के विशाल भू-भाग हैं, जो चारों ओर से या अधिकांश ओर से महासागरों से घिरे होते हैं। 

विश्व में कुल सात महाद्वीप हैं-

1. एशिया 
2. यूरोप 
3. अफ्रीका 
4. उत्तरी अमरीका 
5. दक्षिणी अमरीका 
6. ऑस्ट्रेलिया और 
7. अंटार्टिका 


जिनमें एशिया विश्व का सबसे बड़ा महाद्वीप है 
जबकि ऑस्ट्रेलिया सबसे छोटा है। 
अंटार्टिका जनशून्य महाद्वीप है। 
उत्तरी गोलार्द्ध - एशिया, यूरोप,उत्तरी अमरीका 
दक्षिणी गोलार्द्ध - ऑस्ट्रेलिया व अंटार्कटिका 

भूमध्य रेखा के दोनों ओर - दक्षिणी अमरीका व अफ्रीका 

Friday, February 6, 2015

प्रश्न- किडनी को स्वस्थ कैसे रखा जाये ?

प्रश्न- किडनी को स्वस्थ कैसे रखा जाये ?

 उत्तर-हमारा अच्छा स्वास्थ्य हमारी किडनियों पर निर्भर करता है।  किडनी को स्वस्थ रखने वाले आहार निम्न हैं जिनसे किडनी को स्वस्थ रखा जा सकता है। 


1. ऑलिव ऑयल - किडनी के लिए अच्छा होता है। 

2. दही - प्रोबिओटिक बैक्टीरिया किडनी की सफाई करते हैं। 

3. करौंदा - इसके एंटीऑक्सीडेंट किडनी से यूरिक एसिड को बाहर निकालता है। 

4. लाल शिमला मिर्च - इसमें विटामिन A, C, B6 फोलिक एसिड होता है। 

5. अदरक - किडनी से विषैले तत्वों को बाहर निकालता है। 

6. जामुन - इसमें एंटीऑक्सीडेंट होते हैं। 

7. पत्ता गोभी - इसमें पोटैशियम की मात्रा होती है। 

8. लाल अंगूर - किडनी को स्वस्थ रखते हैं। 

9. धनिया - इसको पीने से किडनी स्टोन की समस्या दूर होती है। 

10. सेब - यह पूरे स्वास्थ्य के लिए अच्छा होता है। 

11. स्ट्राबेरी - यह हृदय व किडनी दोनों के लिए अच्छी होती है। 



Wednesday, February 4, 2015

प्रश्न- गहन खेती क्या होती है ?

प्रश्न- गहन खेती क्या होती है ?

उत्तर- इस प्रकार की खेती में एक ही भूमि पर वर्ष में कई फसलें उत्पन्न की जाती है और अधिक उत्पादन के लिए उत्तम बीज , उर्वरक , उपकरण काम में लिए जाते हैं। 


यह खेती भारत, चीन,बांग्लादेश , श्रीलंका, जापान आदि देशों में होती है। 

प्रश्न- इब्नबतूता कौन था ?

प्रश्न- इब्नबतूता कौन था ?

 उत्तर- इब्नबतूता मोरक्को (अफ्रीका) का निवासी था जो 12 सितम्बर 1333 ई. को भारत का भ्रमण करने आया था।  


इब्नबतूता 

सुल्तान मुहम्मद बिन तुगलक ने उसे दिल्ली का प्रधान काजी नियुक्त किया था। तुगलक ने उसे 1342 ई. में अपना राजदूत बनाकर चीन भेजा।  उसकी प्रमुख पुस्तक का नाम 'किताब -उल -रेहला ' था। 

Tuesday, February 3, 2015

प्रश्न- जनहित या लोकहितवाद क्या होता है ?

प्रश्न- जनहित या लोकहितवाद क्या होता है ?

उत्तर- जनहित (पब्लिक इंटरेस्ट लिटिगेशन -PIL ) जीवन की मूल आवश्यकताओं , पर्यावरण , शोषण , वालश्रम या स्त्रियों का शोषण आदि विषयों से सम्बंधित होते हैं।  जनहित में किसी भी व्यक्ति या संस्था द्वारा केवल सूचित करने पर न्यायलय स्वम उसकी जाँच कराकर जनहित में निर्णय देता है।  इस प्रकार के वाद उच्च न्यायालय या उच्चतम न्यायालय में ही पेश किये जा सकते हैं। 


प्रश्न- भारत के किन दो संघ राज्य क्षेत्रों में विधान सभाएं हैं ?

प्रश्न- भारत के किन दो संघ राज्य क्षेत्रों में विधान सभाएं हैं ?

उत्तर- भारत में संघ राज्य क्षेत्र सात  जिनके नाम निम्न हैं-

1. दिल्ली, 
2. अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, 
3. लक्षद्वीप , 
4. दादरा और नगर हवेली, 
5. दमन और द्वीप , 
6. पुदुचेरी तथा 
7. चंडीगढ़।  

पुदुचेरी 

दिल्ली 


इनमें से केवल दो संघ राज्य दिल्ली और पुदुचेरी में ही विधान सभा हैं।



Thursday, October 30, 2014

What is the significance of the Fall of Constantinople?

What is the significance of the Fall of Constantinople?

Ans - The Roman empire ended when Constantinople fell. The Ottoman army under the command of Sultan Mehmed II defeated the Byzantine Emperor Constantine XI Palaiologos and his army.

The seven week siege of Constantinople, the capital of the Eastern Roman or Byzantine Empire, began on Friday, 6th April, 1453. Constantinople fell on the 29th May. The conquest of Constantinople was a major setback for Christendom as it allowed Ottoman armies to advance into Europe without fear of an attack from the rear.

Following his great victory, Sultan Mehmed shifted his capital from Adrianople to Constantinople. The conquest of Constantinople was a significant event of the late Middle Ages. 

Saturday, October 11, 2014

साधारण पेयों की बोतलों पर लिखा एफ पी ओ क्या होता है ?

साधारण पेयों की बोतलों पर लिखा एफ पी ओ क्या होता है ?

उत्तर- केवल पेय ही नहीं वल्कि किसी भी प्रसंस्करित खाद्य या पेय सामग्री को पैक करके बेचने के लिए भारत में इसे लगाना जरुरी होता है । FPO का मतलब यह होता है कि इन पदार्थों को तैयार करते वक्त खाद्य सुरक्षा व मानक नियम 2006 के अंतर्गत निर्धारित मानकों का पालन किया गया है । भारत में प्रसंस्करित खाद्य तैयार करने के लिए FPO लाइसेंस लेना जरुरी है । 

आप सामान्य ज्ञान जानिए 

Tuesday, October 7, 2014

दुनिया की सबसे भारी मूर्ति कौनसी है?

दुनिया की सबसे भारी मूर्ति कौनसी है?

उत्तर- दुनिया की सबसे भारी मूर्ति का नाम स्टेचू ऑफ़ लिबर्टी है जो न्यूयॉर्क बंदरगाह में अटलांटिक महासागर तथा हडसन नदी के संयुक्त स्वच्छ नीले जल पर खड़ी हुई है । इस मूर्ति में 28  टन  तांबा तथा 113 टन स्टील लगी हुई है और इसकी आधारशिला में 24,493 टन कंक्रीट लगी हुई है । इसकी ऊंचाई 93 मीटर हैं । अनेक लोग इसे विश्व का आश्चर्य मानते हैं । 


कुत्ता कितनी दूर की हिलती डुलती चीज को देख व पहचान सकता है?

कुत्ता कितनी दूर की हिलती डुलती चीज को देख व पहचान सकता है?

उत्तर - कुत्ता एक किलोमीटर की दूरी तक  की हिलती डुलती चीज को देख व पहचान सकता है। 

आज विश्व के किस देश के पास परमाणु हथियारों का सबसे ज्यादा जखीरा है ।

आज विश्व के किस देश के पास परमाणु हथियारों का सबसे ज्यादा जखीरा है । 

उत्तर- आज के समय परमाणु हथियारों /बमों का सबसे ज्यादा जखीरा रूस के पास है । रूस के पास करीब 12000 परमाणु हथियार हैं । दूसरे नंबर पर USA का हैं जिसके पास करीब 10000 परमाणु हथियार हैं ।