Search This Blog

Saturday, October 11, 2014

साधारण पेयों की बोतलों पर लिखा एफ पी ओ क्या होता है ?

साधारण पेयों की बोतलों पर लिखा एफ पी ओ क्या होता है ?

उत्तर- केवल पेय ही नहीं वल्कि किसी भी प्रसंस्करित खाद्य या पेय सामग्री को पैक करके बेचने के लिए भारत में इसे लगाना जरुरी होता है । FPO का मतलब यह होता है कि इन पदार्थों को तैयार करते वक्त खाद्य सुरक्षा व मानक नियम 2006 के अंतर्गत निर्धारित मानकों का पालन किया गया है । भारत में प्रसंस्करित खाद्य तैयार करने के लिए FPO लाइसेंस लेना जरुरी है । 

आप सामान्य ज्ञान जानिए 

No comments:

Post a Comment