प्रश्न- इब्नबतूता कौन था ?
उत्तर- इब्नबतूता मोरक्को (अफ्रीका) का निवासी था जो 12 सितम्बर 1333 ई. को भारत का भ्रमण करने आया था।
इब्नबतूता
सुल्तान मुहम्मद बिन तुगलक ने उसे दिल्ली का प्रधान काजी नियुक्त किया था। तुगलक ने उसे 1342 ई. में अपना राजदूत बनाकर चीन भेजा। उसकी प्रमुख पुस्तक का नाम 'किताब -उल -रेहला ' था।
No comments:
Post a Comment